बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- जनकपुरी दिल्ली में फिटनेस बाॅडीबिल्डिंग संगठन द्वारा आयोजित डेड लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में क्षेत्र के गा्रम समकोला निवासी सचिन विधूड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। मेडल जीतने पर परिवार व ग्रामीणों में खुशी का मौहाल है। उनके शुभचिंतकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दीं एवं उनका स्वागत किया। सचिन विधूड़ी ने 84 किलोग्राम में 240 किलोग्राम वेट उठाकर डेड लिफ्ट में प्रथम प्राइज प्राप्त किया। सचिन विधूड़ी समकोला गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। सचिन विधूड़ी ने अपनी इस कामयाबी का क्षेत्र अपने कोच गुरू रवि तेवतिया को दिया है। आपकों बता दें कि इससे पूर्व में भी सचिन विधूड़ी ने हापुड़ में इंडिया फिटनेस बाडी बिल्डिंग संगठन की ओर से आयोजित मिस्टर नार्थ इंडिया बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में 85...