नई दिल्ली, अगस्त 6 -- महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की दिल खोलकर तारीफ की है। सचिन ने मंगलवार को कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 754 रन बनाते हुए सोच में निरंतरता दिखाई और अच्छी गेंदों का सम्मान किया। इसी दौरे के साथ शुभमन गिल के कप्तानी करियर की शुरुआत हुई, जो बहुत ही यादगार रही है, क्योंकि इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर पाना अपने आप में बड़ी बात है। शुभमन गिल किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का सुनील गावस्कर (774) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन बतौर कप्तान उनका 732 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। अब किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में वह सर डॉन ब्रैडमेन (810) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। तेंदुलकर ने रेडिट पर सिलसिलेवार...