नई दिल्ली, जुलाई 7 -- एजबेस्टन में भारत की 336 रनों से एतिहासिक जीत पर 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन सामने आया है। मास्टर ब्लास्टर ने X पर टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी है, वहीं मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मेशन भी किया है। इस पोस्ट के दौरान सचिन ने 'बॉल ऑफ द सीरीज' यानी सीरीज की सबसे बेहतरीन बॉल के बारे में भी बताया है। सचिन ने लिखा कि इस सीरीज में सबसे बेहतरीन बॉल डल चुकी है और उसका शिकार और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के सबसे धाकड़ बल्लेबाज जो रूट बने हैं। यह भी पढ़ें- निडरता से.भारत की ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली का रिएक्शन; इन 3 को दिया क्रेडिट सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत पर X पर लिखा, "इस समय के महान बल्लेबाज की शानदार पारी! बधाई हो, शुभमन गिल, भारत को शानदार टेस्ट जीत दिलाने के लिए! ...