नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने उस समय दुनिया को हैरान किया जब उन्हें भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास के 5 महान बल्लेबाजों को चुनने को कहा गया। उन्होंने टॉप-5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को ही नहीं चुना। बता दें, सचिन वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 463 मैचों में 44.83 की औसत और 86.23 के स्ट्राइक रेट से 18,426 रन बनाए। उनके नाम 49 वनडे शतक भी हैं। गिलेस्पी ने हालांकि अपनी इस लिस्ट में सचिन को 6ठे नंबर पर रखा। यह भी पढ़ें- कोहली का रिकॉर्ड खतरे में! पीछे पड़े अभिषेक; AUS में कर सकते हैं बड़ा कारनामा जेसन गिलेस्पी ने भारत के महानतम वनडे खिलाड़ियों की अपनी लिस्ट में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पां...