मुरादाबाद, जनवरी 16 -- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में प्रेसवार्ता कर बीती 24 दिसंबर 2025 को दर्ज एफआईआर और जेल भेजे जाने की कार्रवाई को निराधार बताते हुए इसे सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सचिन चौधरी ने बताया कि मामला उनके पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि आराध्यम इंफ्रा बिल्डर्स ने साल 2016 में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव आंवला घाट में जमीन का इकरारनामा कर कब्जा लिया और 2017 में करीब 79 बीघा भूमि की रजिस्ट्री कर आराध्यम विलेज नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित की। 350 ग्राहकों को आवासीय प्लॉट बेचे गए और कॉलोनी को आवासीय घोषित कराने का शपथ पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2025 में कुछ लोगों ने उसी गाटा संख्या 58-अ...