जहानाबाद, जनवरी 14 -- कुर्था, निज संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत सचई गांव में लगे एक मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वारुण ग्राम निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि वे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। सचई में स्थापित बीटीएस टावर से मंगलवार की रात लगभग दो बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टावर परिसर में घुसकर करीब आठ कीमती सामान चोरी कर लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग एवं स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा कुर्था थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद टावर की सुरक्षा व्यवस्था पर भ...