हमीरपुर, नवम्बर 16 -- 0 सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के बाद मौके पर जांच को पहुंची टीम फोटो- 19- उमरी गांव में धान की पराली जलाने की जांच करते टीम के सदस्य। बिवांर, संवाददाता। पराली जलाने की सूचना पर राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कर्मियों ने मौके पर जाकर जांच की। इसके साथ ही किसानों को धान की पराली खेत में न जलाने की हिदायत दी। मुस्करा विकासक्षेत्र के उमरी गांव के सगे भाई भवानीदीन व मूलचंद पुत्रगण दुर्जना ने धान की फसल बोई हुई थी। फसल काटने के बाद अवशेष पराली को आग के हवाले कर दिया था। धान की पराली जलाने को कल सेटेलाइट से लोकेशन लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया था। लोकेशन को ब्लॉक के कृषि विभाग के विद्याभूषण को लोकेशन देकर लोकेशन पर भेजा गया। विद्या भूषण, लेखपाल कारेलाल के साथ जाकर लोकेशन पर पहुंचे। जहां खेत में जली हुई पराली पाई गई। जिसमें किसान...