देवघर, जनवरी 17 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के बीच मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई है। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की ओर से श्वेता कुमारी ने जसीडीह थाना में दिए आवेदन में बताया है कि अपने पति नीरज कुमार के साथ कालीपुर अवस्थित शिवम कॉलेज ऑफ फार्मेसी देखने गई थी। इसी दौरान भैंसूर मनीष कुमार वहां पहुंच गए और कथित तौर पर हथौड़ा से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नीरज कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष के मनीष कुमार ने भी पुलिस को दिए आवेदन में अलग कहानी बताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि...