कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी क्रमश: 13 व 10 वर्ष की दो बेटियां 30 सितम्बर को संदिग्ध हाल में लापता हो गईं। खोजबीन के दौरान पता चला कि समदा चौराहा से ई-रिक्शा में बैठकर वह भरवारी की ओर गई हैं। इसके बाद कहां चली गईं, कुछ पता नहीं चला। इससे परेशान किशोरियों की मां ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण का मुकदमा कायम कर किशोरियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...