बागपत, अगस्त 29 -- दिल्ली -सहारनपुर हाईवे स्थित एक कालोनी में सगाई समारोह उस समय दहशत में बदल गया, जब देर रात चार हमलावरों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि महिला से अश्लील हरकत, परिजनों की पिटाई और तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। पीड़िता के मुताबिक, 18 अगस्त की रात उसकी सगाई थी और गली में टैंट लगाया गया था। इसी दौरान कॉलोनी निवासी संजू से कहासुनी हो गई। आरोप है कि रात करीब 10 बजे संजू अपने बेटे सौरभ, साथी जतिन और धीरज के साथ घर में घुस आया और गाली-गलौज के बाद हमला कर दिया। जतिन ने दुपट्टे से महिला का गला दबाकर हत्या की कोशिश की, जबकि संजू ने अश्लील हरकत कर कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से घर का सामान तोड़ दिया और दो बाइकें क्षतिग्रस्त कर दीं। पीड़िता का आरोप है कि घटना की फोटो और वीडियो मौजूद होने ...