देवरिया, अगस्त 26 -- सलेमपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि उसकी पांच वर्ष पहले एक युवक से सगाई हो गई। वह इन दिनों विदेश में है। लगातार उससे बातचीत करता रहा और शादी करने की बात कहता रहा। अब शादी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाल सुनील कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...