मऊ, जनवरी 16 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बनगावां स्थित वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे पर चीनी मिल के सामने एक दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि युवक की शनिवार को सगाई होनी थी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत 24 वर्षीय अखिलेश यादव दो दिन पूर्व बड़ागांव उत्तरी निवासी अपने दोस्त 22 वर्षीय बृजेश प्रजापति के साथ खिचड़ी लेकर दोहरीघाट थाना अंतर्गत चिउटीडांड गया था। खिचड़ी पहुंचाकर वापस लौटते समय देर रात लगभग 11 बजे कोतवाली अंतर्गत बनगावां स्थित चीनी मिल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया था। हादसे में ...