गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यातायात पुलिस की सख्ती के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बिलासपुर चौक पर गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों और ट्रक और बस की अवैध रूप से पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है। गत बुधवार को पुलिस उपायुक्त, यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बिलासपुर चौक का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया था कि इस चौक पर गड्ढों के कारण यातायात जाम लग रहा है। वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण हादसे का डर बना हुआ है। उन्होंने एनएचएआई के परियोजना अधिकारी योगेश तिलक को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि यदि इन गड्ढों की वजह से कोई सड़क हादसा हो जाता है तो एनएचएआई के अधिकारी और ठेकेदार ज...