बरेली, दिसम्बर 29 -- नगर निगम सीमा में सख्ती के बाद भी खुले में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं पर रोकथाम नहीं हो रही है। प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पा रहा है। इसका नतीजा यह है कि शहर भर में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु सड़कों, चौराहों और रिहायशी इलाकों में खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। इससे जहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है। नगर निगम की कार्रवाई की हकीकत यह है कि सप्ताह भर में महज दो दर्जन के आसपास पशुओं को ही पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा है, जबकि शहर में खुले घूम रहे पशुओं की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पशु पकड़ने की कार्रवाई औपचारिकता बनकर रह जाती है। नियमों के अनुसार खुले में पशु छोड़ने वालों पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाने का प्रावधान है,...