बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- सख्ती : परीक्षा शुल्क अधिक लेना सेवदह के प्राचार्य व शिक्षक को पड़ा महंगा, होगी कार्रवाई इंटर कला संकाय में छात्र से फॉर्म शुल्क व नामांकन करने में वसूली गयी अधिक राशि स्कूल प्रशासन ने कला संकाय के छात्र से वसूल लिया विज्ञान संकाय का निर्धारित शुल्क शुल्क के नाम पर छात्र से वसूले गये 27 सौ रुपये, पावती मिली महज 1110 रुपये की बिहारशरीफ/हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत प्रखंड के सेवदह हाईस्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार और शिक्षक केशव किशोर को इंटरमीडिएट का परीक्षा फार्म भरने और नामांकन शुल्क में नाजायज राशि वसूलना महंगा पड़ गया। छात्र गुलशन कुमार ने इंटर का परीक्षा फार्म भरने व बारहवीं कक्षा में नामांकन शुल्क के रूप में 27 सौ रुपये वसूलने का शिक्षक पर आरोप लगाकर बीईओ से शिकायत की थी। छात्र ने 27 सौ रुपये लेने का वि...