मेरठ, दिसम्बर 20 -- मवाना। तहसील सभागार में शुक्रवार को तहसील टास्क फोर्स की बैठक में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने नियमित टीकाकरण पर जोर दिया और बच्चों सहित विभिन्न उम्र के लोगों के नियमित टीकाकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश दिए कि जो लोग टीकाकरण नहीं करा रहे हैं, उन लोगों को अगले महीने में राशन तभी मिलेगा, जब वे परिवार के लोग टीकाकरण का कार्ड दिखाएंगे। मवाना तहसील क्षेत्र में फलावदा, मवाना, बिसौला, अकबरपुर सादात, बड़ा गांव में करीब 260 परिवार ऐसे हैं जो टीकाकरण नहीं कराते हैं और पड़ोसियों को भी टीकाकरण नहीं करने देते। ऐसे परिवारों की सूची मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. अरूण कुमार ने तहसील टास्क फोर्स टीम को सौंपी। एसडीएम ने कहा कि ऐसी सूची आपूर्ति विभाग के अफसरों को सौंप दी जाएगी, वे संबंधित र...