सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- प्रसव मामलों में कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए सात अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, इनमें छह सीएचसी और एक रेडक्रॉस अस्पताल शामिल है। इन अस्पतालों में डिलीवरी का आंकड़ा घटा है, जिसे लेकर विभाग ने गंभीर चिंता जताई है। अस्पतालों में कम डिलीवरी होने पर नोटिस जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जननी सुरक्ष योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव कराने में सीएचसी मुजफ्फराबाद, सीएचसी नानौता, सीएचसी गंगोह, सीएचसी नागल, सीएचसी चिलकाना, सीएचसी हरोड़ा और रेडक्रास अस्पताल का प्रदर्शन खराब है जिसके चलते इन अस्पतालों से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अस्पतालों से समय पर औ...