मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। सक्षमता -3 परीक्षा के जिन शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन मिलान व अन्य बायोमेट्रिक मिलान का कार्य किया पूर्ण नहीं हो सका था वैसे छूटे हुए अभ्यर्थियों का थंब इम्प्रेशन मिलान मंगलवार से शुरू की गयी। 16 व 17 सितंबर को यह कार्य किया जाना है। मंगलवार को 150 छूटे हुए शिक्षक का थंब इम्प्रेशन करना था। जिसमें से 141 का हुआ। सुबह 10 बजे से 05 तक थंब इम्प्रेशन व अन्य बायोमेट्रिक मिलान का कार्य किया गया। इसके लिए अलग अलग काउंटर पर अलग अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थंब इम्प्रेशन मिलान व अन्य बायोमेट्रिक मिलान के लिए पहुँचे शिक्षकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। पेयजल की भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी जबकि इसमें कई महिला शिक्षिका भी मौजूद थी। शिक्षकों ने बताया कि यहां सिस्टम से कार्य सम्बंधित कर्मी नहीं करते हैं जिस वजह से...