भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) की बैठक रविवार को जिला स्कूल परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए पूरण कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कालबद्ध व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं दी गई। बावजूद सक्षमता परीक्षा तीन, चार एवं पांच की तिथि निकाल दी गई है। यह सरकार द्वारा दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। बैठक में संकल्प लिया गया कि वे लोग इस बार भी सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 40 प्रतिशत की वृद्धि करनी थी, लेकिन 15 प्रतिशत ही वृद्धि की गई। उन लोगों ने बचे हुए मूल वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग की। कहा कि यदि मांग चुनाव के पहले पूरी नह...