पूर्णिया, जुलाई 12 -- रूपौली, एक संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड इकाई रूपौली के शिक्षकों की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में मां काली मंदिर परिसर में की गई। मंच संचालन प्रखंड सचिव शम्स तबरेज ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने शिरकत की। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को सरकार के गलत नितियों के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है। लगभग 18 से 20 वर्षो का सेवा करने के उपरांत पदोन्नती से वंचित रखा जा रहा है। प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। शिक्षकों को समय आजतक कभी भी वेतन भुगतान नहीं होना, नियोजित से विशिष्ट शिक्षक को सेवा निरन्तरता का ला...