आगरा, जनवरी 25 -- कमला नगर स्थित सत्यम पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज में जागरूकता और सक्रियता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश कुमार मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि देशभक्त, जागरूक और स्वाभिमानी होने के साथ हिंदुओं का सक्रिय रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हिंदुत्व को समझने का प्रयास कर रही है। दिनेश कुमार ने बताया कि 60 से अधिक देशों में संघ की शाखाएं संचालित हो रही हैं। वहां भारत माता की जय के उद्घोष गूंजते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना है। मुख्य अतिथि मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि सनातनी समाज को कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भक्ति के साथ राष्ट्रवा...