शामली, दिसम्बर 28 -- बिडौली मार्ग के सकौती बस अडडे पर स्थित सरकारी हैंडपम्प से दूषित जल निकल रहा है। बता दें कि यहां रोजाना सैकड़ों यात्री बसों का इंतजार करते हैं और आसपास करीब एक दर्जन दुकानें भी संचालित हैं, लेकिन यात्रियों और दुकानदारों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। अड्डे पर लगा एकमात्र सरकारी नल पिछले करीब छह महीनों से पीला पानी उगल रहा है, जिससे यह पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। सकौती के बस स्टेंड पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस अड्डे की दुकानें सकौती गांव से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में पानी की जरूरत पड़ने पर उन्हें गांव से ही पानी लाकर काम चलाना पड़ता है। दुकानदार लाभ सिंह, ब्रह्मपाल, राजेंद्र, डॉ. राजवीर, धूम सिंह, सोहेल और विजयपाल ने बताया कि अड्डे पर लगा सरकारी नल यात्रियों की सुविध...