मेरठ, दिसम्बर 20 -- मवाना/फलावदा। गांव सकोती निवासी प्रियांशु का आर्मी नर्सिंग में चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों ने बताया कि प्रियांशु इससे पहले सात बार आर्मी नर्सिंग की फाइनल मेरिट सूची से बाहर हो चुका था। यह उसका आठवां और अंतिम प्रयास था, क्योंकि इसके बाद उसकी आयु सीमा समाप्त हो रही थी। कठिन परिस्थितियों और लगातार असफलताओं के बावजूद प्रियांशु ने हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत व लगन के बल पर इस बार सफलता प्राप्त की। फलावदा थाना क्षेत्र के गावं सकौती निवासी प्रियांशु के पिता कुंवर विपिन एक किसान हैं, जबकि माता सीमा गृहिणी हैं। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले प्रियांशु को पढ़ाई और तैयारी के दौरान समय-समय पर शिक्षक रविन सकौती का मार्गदर्शन भी मिलता रहा, जिससे उसका आत्मविश्वास और मजबूत हुआ। प्रियांशु की यह उपलब्धि गांव...