आगरा, दिसम्बर 20 -- शहर के सर्कुलर रोड पर बिजली घर के पास बीते दिनों नगर पालिका द्वारा पाइपलाइन में लीकेज सही करने के लिए गड्ढा खोदा गया था। पाइपलाइन की लिखे तो सही कर दी, लेकिन 15 दिन बाद मार्ग पर गड्ढे की मरम्मत के लिए शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य शुरू किया गया। इसके चलते मार्ग की एक पट्टी की साइड आवागमन के लिए बंद कर दी गई। इससे वाहनों की लंबी-लंबी कटारे लग गई और जम के हालात दिनभर बने रहे। शहर के बलराम गेट बिजली घर के पास पेयजल पाइपलाइन लीकेज सही करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुमति लेकर पालिका ने गड्ढा खोदकर लाइन को सही किया था। इसके बाद गड्ढे को भर दिया और मरम्मत कर अधूरा छोड़ दिया। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे को दुरुस्त करने के लिए कार्य शुरू किया गया। इसके चलते सड़क की एक साइड बंद रही। एक ही ...