एटा, दिसम्बर 31 -- अयोध्या के मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापना दिवस पर बुधवार को ब्राह्मण समाज ने भगवान श्रीराम की बैंड़, बाजों, डोले, झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान कस्बा के लोगों ने भगवान के रथ का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मंगल आरती की। मिष्ठान और फलों का वितरण किया। शोभायात्रा में भक्तजन भगवान श्रीराम के भजनों पर नृत्य करते नजर आए। शोभायात्रा कस्बा के श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, कैलाश चंद्र तिराहा, मोहल्ला चक, पोस्तीखाना, मोहल्ला खरा होते हुए पुन: राम मंदिर पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्रा में छोटे पंडित, आनंद किशोर वार्ष्णेय, सुबोध दीक्षित, नंदन वार्ष्णेय, डॉ.संजय उपाध्याय, गौतम सिंह, प्रशांत यादव, प्रथमेश वार्ष्णेय, राम वर्मा, अंशू प्रजापति, जतिन, संजय, मुल्लू तिवारी, आकाश...