सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- बांसी। रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक संवादात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक रितेश शुक्ल ने किया। बीएड विभाग के डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थियों को एक विश्वसनीय छोटे समूह का निर्माण करना चाहिए, जिसमें वे अपने विचार और भावनाएं साझा कर सकें, जिससेअत्यधिक आत्मचेतना को दूर किया जा सके। इस मौके पर रितेश शुक्ला, समाजशास्त्र विभाग के प्रो. दयाशंकर, प्रो. देवराज सिंह ने विचार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...