सुपौल, दिसम्बर 28 -- सिमराही बाजार में ब्रह्माकुमारी संस्था के आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन राघोपुर, एक प्रतिनिधि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिमराही बाजार के तत्वावधान में एनएच 57 ओम शांति के समीप, नगर पंचायत सिमराही निवासी विद्यानंद दास के निवास स्थान पर शनिवार को आध्यात्मिक सत्संग एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक, सामाजिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, समाजसेवी ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल, व्यवसाई अनिल महतो, प्रोफेसर बैद्यनाथ प्रसाद भगत, विद्यानंद दास, शर्मिला देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने कहा कि सकारात्मक चिंतन से सम...