गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। कैदियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए डासना स्थित जिला कारागार में नई-नई पहल की जा रही हैं। के पुस्तकालय बनाने के बाद जेल प्रशासन ने बंदियों और जेल परिसर में सकारात्मकता लाने के लिए नवग्रह वाटिका बनाने का फैसला लिया गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि नवग्रह वाटिका अगले माह तक बनकर तैयार हो जाएगी। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बतााया कि बंदियों को अवसाद से बाहर निकालने तथा उनमें सकारातात्मकता बनाए रखने के लिए जेल प्रशासन द्वारा तमाम धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए कंप्यूटर शिक्षा, व्यायाम और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। बंदियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी रखे हुए हैं। बंदियों की दिनचर्या बेहतर बनाने के लिए भी जेल में समय-समय पर खेलकूद प...