मधुबनी, जनवरी 24 -- पंडौल,एक संवाददाता। सकरी थाना क्षेत्र में युवक शिवम कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपियों आदर्श साहू उर्फ पंकज साहू और अमित कुमार उर्फ राणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हत्या के पीछे की साजिश, प्रयुक्त हथियार और घटना के बाद गायब किए गए शिवम की बाइक, हेलमेट और मोबाइल फोन तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पायी है। बावजूद इसके मृतक के पिता के दिए गए नाम के आधार पर पुलिस ने उक्त युवकों को जेल भेज दिया है। जबकि हत्या की जांच और तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि मृतक के पिता राजेश साहू ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही दोनों युवक...