हाथरस, जनवरी 6 -- हाथरस। संतान की लंबी आयु और सुख सम्रध्दि के लिए सकट चौथ व्रत ज्यादा महत्व रखता है। माघ कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि मंगलवार को सकट चतुर्थी मनाई जाएगी। सकट चतुर्थी पर सर्वार्थ सिध्दि योग में पूजा करना फलदायी होगा। महिलाएं व्रत रखकर संतान की दीर्घायु व सुख समृध्दि की सकट माता से करेंगी। सोमवार को शहर के बाजारों में गजक रेबडी की दुकानों पर खासी भीड़ रही। आचार्य सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि पंचाग के अनुसार सकट चतुर्थी मंगलवार को मनाई जाएगी। सुबह आठ बजकर दो मिनट से प्रारंभ होगी। जो पूरे दिन रहेगी। सर्वार्थ सिध्दि योग सुबह सात बजकर 31 मिनट से दोपहर बारह बजकर 18 मिनट तक रहेगा। सकट चतुर्थी पर सुबह सात बजकर पंद्रह मिनट से आठ बजकर देा मिनट तक भद्रा काल रहेगा।इसलिए इसके बाद भगवान गणेश की पूजा प्रारंभ होगी।पूजा के लिए सुबह मुहूर...