रेजाउल एच. लस्कर, नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए "स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट" को लेकर भारत ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच गहरी और व्यापक रणनीतिक साझेदारी है और भारत अपेक्षा करता है कि इस रिश्ते में दोनों देशों के आपसी हितों और संवेदनशीलताओं का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा, पाक मंत्री ने दावा किया है कि अन्य मुस्लिम देश भी पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौता कर सकते हैं। इस पर भी भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है। यह रक्षा समझौता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को साइन किया। समझौते में स्पष्ट किया गया है कि "किसी भी देश पर आक्रामक कार्रवाई दोनों देशों पर हमला मानी जाएगी"। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हु...