मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- महिला ने सऊदी अरब में नौकरी करने वाले पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही दो अन्य महिलाओं ने ससुरालियों पर दहेज एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। खालापार निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी चार साल पहले किदवई नगर निवासी वसी के साथ हुई थी। ससुराल के लोग उसे कम दहेज लाने को प्रताडित करते थे। उससे एक लाख व बाइक की मांग की जा रही थी। आरोप है कि उसका पति सऊदी अरब चला गया। कुछ दिन पहले ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। वही देवर ने उसके साथ अश्लील हरकत की। उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए चला गया। आरोप है कि मोबाइल पर बात करते हुए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। खालापार पुलिस ने पति समेत आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा अंबा विहार निवासी फर...