मेरठ, दिसम्बर 28 -- साइबर ठगों ने एक युवक को सऊदी अरब के शकरा विश्वविद्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए ठग लिए। रजिस्ट्रेशन और आईडी रजिस्टर्ड कराने के नाम पर तीन अलग-अलग खातों में रकम डलवा ली। साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली के मोरीपाड़ा निवासी शोभित शर्मा ने एक वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया। शोभित शर्मा को इनडीड संस्था का एक ई-मेल आया। इसमें बताया गया कि सऊदी अरब की शकरा यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार का पद खाली है। शोभित ने मेल पर जवाब दिया कि वह वहां आवेदन करने के लिए तैयार है। राहुल नाम से साइबर ठग ने दो मोबाइल नंबरों से शोभित को कॉल की। बताया कि 18 नवंबर को इंटरव्यू है। तय तिथि के मुताबिक राहुल ने कॉल कर शोभित का टेलीफोन पर इंटरव्यू कराया। इंटरव्यू के बाद रजिस्ट्रेशन और आईडी रजिस्ट...