उन्नाव, सितम्बर 13 -- औरास। संडीला चकलवंशी मार्ग पर औरास में साल 1965 में सई नदी पर पुल का निर्माण किया गया था। इसके जरिए काफी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। इससे पुल की हालत जर्जर हो गई थी। इस पर लोक निर्माण विभाग ने पुल की वृहद मरम्मत कराने का फैसला लिया था। पुल की मरम्मत संबंधी कार्य शुरु हो गया है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन डायवर्टित रूट से निकाले गए। लोक निर्माण विभाग एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि 15 दिन तक पुल की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान पुल पर आवागमन बाधित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...