सीतापुर, नवम्बर 8 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया में साईद ने सीमा बनकर शुक्रवार को चिंता हरण मंदिर में संदीप संग सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। इस दौरान विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे। अटरिया निवासी संदीप व सईदा एक दूसरे को पसंद करते थे। शुक्रवार को सईदा ने हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया। सिधौली के श्री चिंता हरण महादेव मंदिर में पंडित राम गोपाल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सईदा का नाम बदलकर सीमा रखा। हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूरे विधि विधान के साथ शादी करवाई। यह विवाह समारोह क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द, धार्मिक आस्था और संस्कृति के संगम का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री (बिसवां) शिवम मिश्रा, नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा, नगर मंत्री राम गोपाल मिश्रा लाल बिहारी नीरज रावत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्...