रांची, जनवरी 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के करगे में रामकृष्ण मिशन द्वारा आयोजित श्रीरामकृष्ण किसान मेला का उद्घाटन बुधवार को राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। उन्होंने कहा कि अगर किसान ठान लें तो वे देश के लिए एक मिसाल बन सकते हैं। मंत्री ने कहा कि यह मेला कृषि के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने-समझने और नई चीजों को अपनाने के लिहाज से एक सफल आयोजन है। मंत्री ने कहा कि बदलते दौर में अपनी जमीन से लगाव का कम होना सबसे अधिक पीड़ादायक है। लोग खेतीबारी से खुद को दूर कर रहे हैं और रोजगार के लिए बड़े राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, जबकि कृषि के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। मंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी जमीन से जुड़े रहें और कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के हि...