रांची, दिसम्बर 25 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे प्रखंड के जेएसएलपीएस विभाग द्वारा लिंग आधारित असमानता के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत डोमनडीह स्कूल मैदान में गुरुवार महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राहे, डोकाद और लोवाहातू क्लस्टर की महिलाओं ने हिस्सा लिया। मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए डोकाद क्लस्टर की टीम विजेता बनी, जबकि राहे क्लस्टर की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख लीलमानी देवी उपस्थित हुईं। उन्होंने महिलाओं के सम्मान पर जोर देते हुए महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मौके पर बीपीएम शिव बहादुर के साथ-साथ विभिन्न सीआरपी और विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...