बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- बलरामपुर। सामाजिक संस्था आकाश मिश्रा कवच फाउंडेशन के तत्वाधान में भीषण ठंड से बचाव को लेकर गरीबों को निशुल्क कंबल वितरित किया गया है। अधिवक्ता अनिल मिश्रा के आवास पर कैंप लगाकर गरीबों को निशुल्क कंबल दिया गया है। यह कंबल वितरण कार्यक्रम आकाश मिश्रा ने अपनी मां के हाथों कराया है उन्होंने कहा कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य है इस भीषण ठंडक में कोई भी ठंड से परेशान न होने पाए। जो जिस स्तर से गरीबों का सहयोग करे, उसमें आगे बढ़े। इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। पीलीभीत ग्राम प्रधान मोहम्मद शब्बीर से भी गरीबों को निशुल्क कंबल वितरण के लिए कहा है। इस अवसर पर सुमन मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, सहित अन्य बुद्धिजीवी शामिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...