दुमका, सितम्बर 22 -- दुमका। प्रतिनिधि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों, चालकों के विरुद्ध निर्गत चालानों से संबंधित राशि राजकोष में जमा नहीं हो रही है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका ने जानकारी दी कि 24 एवं 25 सितंबर 2025 को जिले के सभी थाना परिसरों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लंबित ई-चालानों का निष्पादन कराया जाएगा। वाहन स्वामी अपने नजदीकी थाना जाकर चालान की राशि ऑनलाईन वेबसाईट के माध्यम से जमा करेंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि चालान का निष्पादन नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम 1988 की सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जनसुविधा के लिए जिला परिवहन कार्यालय, दुमका में हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...