देहरादून, अक्टूबर 8 -- हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित उप निबंधक कार्यालय में सैनी धर्मशाला ज्वालापुर को लेकर एक पक्ष सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं। इस पक्ष का आरोप है कि उपनिबंधक कार्यालय से फर्जी तरीके से सैनी धर्मशाला में एक संस्था को पंजीकृत किया गया। जबकि इसके पास पूरे दस्तावेज नहीं थे। इस पक्ष का आरोप है कि 12 लाख रुपये लेकर उस संस्था को पंजीकृत किया गया है। इस पक्ष के लोगों का कहना है कि जब तक पंजीकृत संस्था का पंजीकरण निरस्त नहीं किया जाता। वह आंदोलन करते रहेंगे। सैनी सभा के अध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि सैनी समाज को चंद लोग भ्रमित करके अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गलत तरीके से पंजीकृत की गई संस्था को निरस्त नहीं जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान मंत्री संजीव सैनी, प्रदीप सैनी, राजेश सैनी, तेज प्रताप सैनी, ...