मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर विश्वविद्यालय एवं नैक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कॉलेज सभागार में 'अवेयरनेस ऑन नैक एक्रीडिटेशन' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों को नैक मूल्यांकन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना, एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) को प्रभावी ढंग से भरने की दिशा में मार्गदर्शन देना और संस्थागत प्रदर्शन सुधारने के उपाय सुझाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक, प्रो. (डॉ.) एन.के. अग्रवाल और मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प...