मधुबनी, दिसम्बर 21 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। स्थानीय सीएचसी स्तर पर गिरते संस्थागत प्रसव कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। सीएचसी स्तर से अपेक्षित कदम नहीं उठाए जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जो आसमान दर को बराबर करने को लेकर बड़ी चुनौती बनी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने पीएम दिवस को होने वाली प्रसव और अन्य सारी गतिविधियों को लेकर सीएचसी से विस्तृत जवाब तलब किया है। सवाल है कि जिस गति से पहले प्रसव का कार्य होता रहा, उसमें महज कुछ ही महीनों के अंदर दो तिहाई से भी कम गिरावट कैसे आ गई। आखिर इतने बड़े पैमाने पर प्रसव कार्य में कमी के पीछे कारण क्या हैं और संबंधित स्वास्थ्यकर्मी इस दौरान क्या भूमिका निभा रहे हैं। वरीय अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जवाबदेही तय करने को संकेत दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...