सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सीतामढ़ी। जिला स्वास्थ्य समिति सीतामढ़ी के सभागार में बुधवार को संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन सेवाओं में सुधार को लेकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत जिले के 35 प्राइवेट रजिस्टर्ड अस्पतालों के प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने की। इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जियाउद्दीन जावेद, जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. आर. के. यादव,डीपीएम असित रंजन आदि ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन सेवाओं की रिपोर्टिंग मुख्य रूप से सरकारी अस्पतालों से होती है। निजी अस्पतालों की रिपोर्ट समय पर दर्ज नहीं होने से सीतामढ़ी का वास्तविक आंकड़ा सामने नहीं आ पाता। जबकि सीतामढ़ी आकांक्षी जिला है और भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा स...