दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित वित्त समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कुल 16 प्रस्तावों में अधिकतर को संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया। बैठक में 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन को सम्पुष्ट करते हुए 2026-27 के आय-व्ययक के निर्माण का निर्णय लिया गया। निर्णय हुआ कि अब कुलपति की अनुमति के बाद विवि के पदाधिकारियों को दस हजार व पांच हजार स्थायी अग्रिम राशि दी जा सकती है। जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति सचिवालय को व्यवस्थित करने, कुलसचिव कार्यालय व लेखा शाखा के लिये उपकरण व उपस्कर के लिए राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया। विवि खेल मैदान के दैनिक शुल्क में वृद्धि करते हुए अब 10 हजार के बदले 15 हजार रुपये अदा करना होगा। समर्थ...