दरभंगा, अगस्त 15 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में गुरुवार को 'तिरंगा अभियान के तहत मुख्यालय के झंडोत्तोलन स्थल से तिरंगा यात्रा का आयोजन कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति ने तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति का संदेश दिया व तिरंगा यात्रा को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्षों, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...