दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा को रिफ्रेशर कोर्स में ग्रेड 'ए प्लस मिला है। यह कोर्स यूजीसी के मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रायोजित था। नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग ने उन्हें राजनीति विज्ञान क्षेत्र में यह ग्रेड दिया है। कोर्स तीन दिनों तक चला। पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि इस उपलब्धि पर डॉ. झा को बधाइयां मिल रही हैं। सहायक प्रोफेसर के लिए यह रिफ्रेशर कोर्स मौजूदा ज्ञान और कौशल को अपडेट करने के लिए होता है। माना जा रहा है कि इस कोर्स से डॉ. झा की शिक्षण विधियों, तकनीक और विषय की समझ में और निखार आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...