मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामेश्वर महाविद्यालय में चल रहे आवासीय संस्कृत प्रबोधन वर्ग के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रो.ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने बताया कि प्रांत भर से 88 प्रशिक्षुओं ने आवासीय संस्कृत प्रबोधन वर्गाभ्यास के लिए पंजीकरण करवाया है। प्रशिक्षणार्थियों को एकात्मकता मंत्र, पंचांग, योग और दैनिक यज्ञ का अभ्यास कराया गया। इसके बाद पाणिनि वर्ग, पतंजलि वर्ग एवं वररुचि वर्ग इन तीन खंडों में परिचयात्मक व्यावहारिक वर्गाभ्यास कराया गया। डॉ. श्रवण कुमार, अभिषेक द्विवेदी, डॉ. स्नेहलता, गीता कुमारी, डॉ. रामेश्वरधारी सिंह एवं मनोज कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को पढ़ाया। वर्गों का निरीक्षण संस्कृत भारती के मुजफ्फरपुर महानगराध्यक्ष व वर्गाधिकारी प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने ...