नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बांग्लादेश में जारी अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा पर भारत में लगातार रोष देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से इस मामले में तत्काल दखल देने और मानवाधिकारों की रक्षा करने की अपील की है। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति पर बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वहां पर जिस तरीके की हिंसा देखने को मिल रही है, यह विश्व के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है। संयुक्त राष्ट्र को इस मामले पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। एएनआई से बात करते हुए बंसल ने कहा, "वहां पर राजनीतिक हालात बदल रहे हैं। आम चुनावों के पहले जो हिंसा देखने को मिल रही है वह दुनिया के लिए एक बड़ा संकेत है। इस मामले को संयुक्त राष्ट्र को तुरंत देखना चाहिए।" विनोद ने अंतर्राष्ट...