बक्सर, जनवरी 23 -- पेज चार पर बॉटम, प्रादेशिक भी ----- परंपरा महिलाएं जबतक अपमानित होती रहेंगी, तबतक सभ्य समाज की परिकल्पना करना भी बेमानी है हाईस्कूल मणिया में बसंत पंचमी को होता है यज्ञोपवित संस्कार विद्यालय के संस्थापक ने 4 पुत्रियों को जनेऊ धारण कराया था फोटो संख्या- 13, कैप्सन- शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मणियां हाई स्कूल में यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान जनेऊ धारण करती छात्राएं। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के दयानंद आर्य प्लास टू स्कूल, मणिया के प्रांगण में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सात-छात्राओं का यज्ञोपवित संस्कार पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ कराया गया। आचार्य हरिनारायण राय व सिद्धेश्वर शर्मा की सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के बीच स्कूल की छात्राओं ने जनेऊ धारण किया। जनेऊ धारण करने वाली छात्राओं में बारहवीं की ...