शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर के छावनी स्थित शहीद म्यूजियम ऑडिटोरियम में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। गुरुकुल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कुमार सागर के नेतृत्व में कोमल एंड ग्रुप ने सामूहिक नृत्य वर्ग में लोक नृत्य कजरी की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल ने इस प्रस्तुति को सामूहिक लोक नृत्य श्रेणी में प्रथम स्थान प्रदान किया। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। एंकर नरेंद्र सक्सेना, नेहा श्रीवास्तव और प्रतिभा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...